अंबाला में विवाहिता सुखदीप कौर चढ़ी दहेज की बलि

सुखदीप कौर की शादी अंबाला छावनी के गावं उगाड़ा में हुई थी।  शादी के बाद से ही सुखदीप पर घर से पैसे लाने का दबाव बनाया जा रहा था। सुखदीप के ससुराल वालों ने सुखदीप के घर सूचना दी कि तुम्हारी बेटी को हार्ट अटेक आ गया है। जब सुखदीप के परिवार वाले घर पहुंचे तो मामला कुछ और था सुखदीप के गले पर निशान थे।

||Delhi||Nancy Kaushik||सुखदीप कौर की शादी अंबाला छावनी के गावं उगाड़ा में हुई थी।  शादी के बाद से ही सुखदीप पर घर से पैसे लाने का दबाव बनाया जा रहा था। सुखदीप के ससुराल वालों ने सुखदीप के घर सूचना दी कि तुम्हारी बेटी को हार्ट अटेक आ गया है। जब सुखदीप के परिवार वाले घर पहुंचे तो मामला कुछ और था सुखदीप के गले पर निशान थे।  फ़िलहाल पुलिस ने सुखदीप के पति मंजीत को गिरफ्तार कर लिया है और सुखदीप कौर का जेठ फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जोकि पोस्टमार्टम के बाद सुखदीप की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।  .
सुखदीप कौर का विवाह अंबाला छावनी के उगाड़ा गाँव में बड़ी ही धूमधाम से किया गया था लेकिन सुखदीप कौर के माता पिता को क्या पता था कि शादी के कुछ साल बाद ही उसका शव मिलेगा। सुखदीप कौर के ससुराल वालों ने उसके घर वालों को ये सूचना दी कि सुखदीप को हार्ट अटेक आ गया है लेकिन जब वो घर पहुंचे तो मामला कुछ और ही था सुखदीप की गर्दन पर निशान थे।   सुखदीप कौर के ससुराल वाले लगातार पैसो की मांग कर रहे थे अभी हाल  ही में सुखदीप कौर से 12 लाख की डिमांड की गई थी जिसमें से 4 लाख सुखदीप के भाई ने ट्रांसफर भी कर दिए थे। लेकिन जहां एक तरफ दहेज लेना अपराध माना जाता है वही लोग खुलेआम दहेज की मांग कर रहे है। बेटी का परिवार ये सोच कर दहेज दे देता है कि उनकी बेटी का घर बस जाएगा।  पिता और भाई के मुताबिक शादी के बाद से ही पैसों की डिमांड की जा रही थी।  उन्होंने आरोप लगाए कि उनकी बेटी की हत्या की गई है फिलहाल पुलिस ने सुखदीप के पति मंजीत को गिरफ्तार कर लिया है। 
सदर थाना के एसएचओ ने बताया कि उन्हें डायल 112 से सुचना मिली थी कि उगाड़ा गांव में एक महिला का सुखदीप कौर की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि सुखदीप डेराबसि की रहने वाली थी और उसकी शादी 2017 में गगांव उगाड़ा में हुई थी।  फ़िलहाल पोस्टर्मार्टम के बाद ही मौत का पता चल पाइयेगा।  उन्होंने कहा की पूछताछ करने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी।  फिलहाल पुलिस ने सुखदीप कौर के पति को गिरफ्तार किया है और घर के बाकी लोग फरार है।